(देहरादून)ठाकुरपुर, शुक्लापुर, अम्बीवाला में सड़कें ठीक करने की मांग
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,11 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्रीय निवासियों ने पेयजल निगम से ठाकुरपुर, शुक्लापुर, अम्बीवाला आदि इलाकों में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने की मांग की है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने पेयजल निगम की विश्व बैंक परियोजना इकाई कार्यालय इंदिरानगर में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू नेगी के नेतृत्व में ईई एम हसन से हुई बातचीत में उपभोक्ताओं ने बताया कि पेयजल योजना का काम अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। फिर भी क्षेत्र में पेयजल समस्या बनी हुई है। बरसात बंद हो चुकी है मगर जहां पर पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई थी वहां पर अभी तक सड़कें नहीं बनाई गई हैं। जिससे बार बार हादसे हो रहे हैं। कई स्थानों पर नई बिछी लाइनों से भी लीकेज हो रहा है। लक्ष्मीपुर क्षेत्र में मोटर चलाने पर भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। शिकायत के बावजूद समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा। पेयजल निगम के ईई ने जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर शिकायत निवारण समिति सदस्य सुरेन्द्र नेगी, कमल किशोर, कुलदीप कुमार, प्रीतम सिंह, चंडी प्रसाद, जेएस नेगी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...