(देहरादून)तीन किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रेमनगर पुलिस ने दो युवकों को तीन किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को सुद्धोवाला चौके के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर जा रहे दो युवक संदिग्ध पाए गए। चैकिंग करने पर आरोपियों के कब्जे से गांजा बरामद हुआ। युवकों की पहचान टेकचंद पुत्र रिशाल सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर नगला बिसार बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल पता छोटी बस्ती सहसपुर देहरादून और देवेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम छीतूपुर नागला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल पता झुग्गी झोपड़ी बस्ती नंदा की चौकी प्रेमनगर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा को मांगेराम निवासी कारगी चौक देहरादून से खरीदा था। जिसे वो छोटी-छोटी पुडिय़ाओं में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में सेलाकुई और सिद्धूवाला क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...