(देहरादून)दुबई में इंटर्नशिप कर सकेंगे लॉ कालेज के छात्र

  • 03-Apr-25 12:00 AM

देहरादून,03 अपै्रल (आरएनएस)। अब उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ के छात्र दुबई की लॉ फर्मों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। वहां उन्हें प्लेसमेंट भी मिल सकेगी। गुरुवार को आयोजित एलुमनाई टाक सिरीज के दौरान विवि और दुबई की प्रसिद्ध लॉ फर्म कन्वेंशन-360 के बीच इसे लेकर एक एमओयू हुआ। टॉक सिरीज का शुभारंभ विवि के अध्यक्ष डा.जितेंद्र जोशी, फर्म की एमडी और पूर्व छात्रा तानवी गर्ग, विवि की उपाध्यक्ष अंकिता जोशी और उप कुलपति डा. राजेश बहुगुणा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एलुमनाई एसोसिएशन के डीन प्रो. राजेश बहुगुणा ने कार्यक्रम में दुनिया भर से विवि पूर्व छात्र पहुंचे हैं। अंकिता जोशी ने कहा कि कनवेंशन-360 के साथ हुआ महत्वपूर्ण करार लॉ कालेज के छात्रों का विदेशों मे प्लेसमेंट व इन्टर्नशिप का मार्ग प्रशस्त करेगा। डा. जोशी ने बताया कि विवि के 25 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं आज भारत सहित दुनिया के विभिन्न देशों में अपनी-अपनी सफलता के कीर्तिमान रचने में लगे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment