(देहरादून)दून इंटरनेशनल और न्यू दून ब्लॉसम बने विजेता

  • 04-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,04 अक्टूबर (आरएनएस)। द हेरिटेज स्कूल में चल रहे 13वें रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन दून इंटरनेशल स्कूल और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। पहला मैच दून इंटरनेशनल स्कूल और कॉन्सटेंशिया स्कूल के बीच खेला गया। पहली पारी में कॉन्सटेंशिया स्कूल ने चार विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। दून इन्टरनेशनल स्कूल ने पहली पारी में दो विकेट पर 40 रन का स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में कान्सटेंशिया स्कूल ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए। दून इंटरनेशनल ने लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से जीत दर्ज की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment