(देहरादून)दून के मुकेश वोस्टन मैराथन में लगाएंगे दौड़
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून ,04 अपै्रल (आरएनएस)। देहरादून के मुकेश राणा अमेरिका के वोस्टम में 21 अप्रैल को होने जा रही मैराथन में हिस्सा लेंगे। मुकेश राणा हाल ही में परिवहन निगम से रिटायर हुए हैं। अब उनका लक्ष्य विश्व के टॉप टेन मास्टर्स मैराथन धवकों में नाम शुमार करना है। मुकेश राणा देहरादून के नथुवावाला निवासी हैं। राणा ने बताया कि वो 15 अप्रैल को देहरादून से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। इससे पहले उनके नाम नेशनल स्तर पर कई उपलब्धियां हैं। उन्होंने हाल ही में एक सप्ताह में पांच मैराथन दौड़कर रिकॉर्ड बनाया था। राणा ने बताया कि वोस्टम मैराथन में विभिन्न देशों के करीब 35 हजार धावक शामिल होंगे। वो 60 प्लस कैटेगरी में प्रतिभाग करेंगे। राणा ने 2010 से मैराथन दौडऩा शुरू किया था। इससे पहले वो फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक और मानिसक रूप से मजबूती के लिए सभी को खेलों में प्रतिभाग करना चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...