(देहरादून)न्यू दून ब्लास्म ने जीती अंतर्विद्यालयी दोहावली प्रतियोगिता
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,14 अक्टूबर (आरएनएस)। सनराइज एकेडमी रायपुर में हुई अंतर्विद्यालयी दोहावली प्रतियोगिता में न्यू दून ब्लास्म विद्यालय विजेता रहा। दूसरे स्थान पर द हिमालयन पब्लिक स्कूल रहा। प्रतियोगिता का आकर्षण शहर के नौ विद्यालयों के छात्रों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ की संगीतमय प्रस्तुति रही। प्रतियोगिता की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य नीतू तोमर ने दिया। संचालन वंशिका चौहान, गरिमा चौहान ने किया। सनराइज एकेडमी के छात्रों ने हे दु:ख भंजन, मारुति नंदन..की प्रस्तुति दी। प्रतिभागी छात्रों की एक से बढ़कर एक संगीतमय भक्तिमय, लयबद्ध प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागी विद्यालयों में पेसलवीड, चिल्ड्रन्स एकेडमी, दून ब्लास्म स्कूल, दून स्कॉलर्स, संत कबीर एकेडमी, न्यू दून ब्लास्म, द हिमालयन पब्लिक स्कूल, कोर इंटरनेशनल, द दून युधिष्ठिर पब्लिक स्कूल शामिल रहे। निर्णायकों में डॉ.पूनम पाठक, डॉ.अनिता चौहान समेत विद्यालय की प्रबंधन निदेशिका पूजा पोखरियाल, सचिव सीमा सिंह, मोनिका शर्मा मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...