(देहरादून)प्रधानाचार्य आरती को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान

  • 06-Oct-25 12:00 AM

देहरादून 6 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी की प्रधानाचार्या आरती चितकारिया को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें ये सम्मान चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट, बड़ौत की ओर से आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में दिया गया। यह सम्मान उन्हें अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या आरती चितकारिया को पूर्व में भी शिक्षण, लेखन और समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कई मंचों से सम्मान मिल चुका है। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्णपाल मलिक, उपनिदेशक प्रवर्तन निदेशालय विनीत राठी, जिलाधिकारी बागपत अस्मिता लाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल ओमकार शुक्ला और जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।ट्रस्ट के सचिव मनीष तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment