(देहरादून)प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के खिलाफ शिक्षकों की 10 से हड़ताल

  • 04-Aug-25 12:00 AM

देहरादून,04 अगस्त (आरएनएस)। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े माध्यमिक शिक्षकों ने 10 अगस्त से चॉकडाउन हड़ताल का ऐलान किया है। संघ प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति और सीधी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग कर रहा है। कैबिनेट ने पिछले दिनों माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती के लिए संशोधित नियमावली को मंजूरी दी थी। इसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग को स्थगित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पत्र भी भेजा जा चुका है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के लिए राजकीय शिक्षक संघ ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों ने हर स्तर पर अपनी बात रख दी है। जब कैबिनेट ने मंजूरी दी थी, तब शिक्षा मंत्री से मिलकर अपनी आपत्ति जता चुके थे। राजकीय शिक्षक प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति चाहते हैं। हम सीधी भर्ती प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि इससे वरिष्ठता पूरी तरह नजरअंदाज होगी। लेकिन पदोन्नति करने के बजाए आयोग से भर्ती शुरू करने का आग्रह सरकार की ओर से किया गया है। हमनें पंचायत चुनाव का वक्त दिया था। अब 10 अगस्त से राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े सभी शिक्षक चॉकडाउन हड़ताल पर जा रहे हैं। क्योंकि शिक्षकों के हित में कोई भी फैसले नहीं लिए जा रहे हैं। संघ की मांग है कि सीधी भर्ती को निरस्त कर पदोन्नति प्रक्रिया को तत्काल शुरू किया जाए। राम सिंह चौहान का कहना है कि इन दो मांगों के अलावा शिक्षक तबादलों की मांग भी कर रहे हैं, मौजूदा सत्र में अभी तक शिक्षकों के तबादले नहीं हो पाए हैं। समर्थक शिक्षक करेंगे शिक्षा मंत्री का सम्मान प्रधानाचार्य सीधी भर्ती समर्थक मंच के संयोजक कमलेश मिश्रा ने कहा कि हम पदोन्नति के विरोधी नहीं है, लेकिन पहले जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाचार्य के पद पदोन्नति से भरे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सीधी भर्ती नियमावली में संशोधन से ज्येष्ठता के साथ श्रेष्ठता को मौका देने के निर्णय पर 15 अगस्त के बाद शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का सम्मान करने जा रहे हैं। उन्होंने नियमावली में संशोधन से राज्य के 15 हजार शिक्षकों को श्रेष्ठता के आधार पर पदोन्नति का मौका मिलने जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment