(देहरादून)प्राथिमिक शिक्षक संघ के चुनाव स्थगित
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,06 फरवरी (आरएनएस)। प्राथमिक शिक्षक संघ के दस फरवरी से होने वाले ब्लाक स्तरीय चुनाव शिक्षा विभाग ने स्थिगित कर दिए हैं। चुनाव को लेकर घोषित जिला तदर्थ कमेटी के गठन में नियमों का पालन ना होने की शिकायत इसकी वजह बताई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रेमलाल भारती ने चुनाव के लिए घोषित अवकाश भी स्थगित कर दिए हैं। संघ के सभी छह ब्लॉकों की कार्यकारिणी के लिए चुनाव दस फरवरी से होने हैं। जिसे लेकर जिला स्तरीय तदर्थ कमेटी का गठन करते हुए जिला कार्यकारिणी ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया था। लेकिन प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष और जिला मंत्री की ओर से तदर्थ कमेटी के निर्माण को सही ना ठहराते हुए जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी। जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रेमलाल भारतीय ने चुनाव स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए। उनका कहना है कि जो भी शिकायत मिली है उसका निस्तारण करने के बाद चुनाव कराए जा सकते हैं।सदस्यता शुल्क में भारी घपला: वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ में शिक्षकों के सदस्यता शुल्क को लेकर भी बड़ा घपला सामने आया है। सदस्यता शुल्क सौ रुपए निर्धारित है। लेकिन तमाम ब्लॉकों में दो से तीन सौ रुपए सदस्यता शुल्क 2021 से अब तक लिया जा रहा है। इस मामले में अब जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत व सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने घपले को लेकर आवाज उठाई है। जिसके बाद विकासनगर में तो कई शिक्षकों को पैसा वापस भी किया गया है। जबकि बाकी में भी पैसे वापस मांगे जा रहे हैं। वहीं जिलाध्यक्ष का कहना है कि अगर इस मामले में जल्द सभी का पैसा वापस नहीं किया गया तो जिम्मेदारेां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...