(देहरादून)प्रेमनगर में सड़क हादसे में युवक की मौत

  • 07-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,07 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रेमनगर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करता था। शुक्रवार रात पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि सुभारती अस्पताल झाझरा के पास एक बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई है। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल तुषार मलिक पुत्र संजीव मलिक निवासी ग्राम/पोस्ट कुरावा थाना फुगाना तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को सुभारती अस्पताल झाझरा पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment