(देहरादून)बंगाली कोठी रोड पर सीवर लाइन मरम्मत का काम शुरू

  • 05-Feb-25 12:00 AM

देहरादून,05 फरवरी (आरएनएस)। पेयजल निगम देहरादून शाखा ने डीएम के निर्देश पर हरिद्वार बाईपास से बंगाली कोठी चौक जानी वाली सड़क पर सीवर लाइन ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। यह काम 7 फरवरी तक किया जाएगा। पेयजल निगम के ईई जीतमणि बेलवाल ने बताया कि, धर्मपुर चौक से माता मंदिर रोड होते हुए आने वाली सीवर लाइन हरिद्वार बाईपास से बंगाली कोठी चौक तक जाने वाली सड़क के बीच क्षतिग्रस्त हो रखी है। इस सड़क पर सीवर लाइन दो चैम्बर के बीच में टूट चुकी है। जिस कारण सीवर का प्रवाह बंद हो गया है। सीवर ओवर फ्लो होने से कॉलोनियों, खुली सड़क पर खुले में बह रहा है। जल संस्थान ने सीवर लाइन को ठीक करने के लिए पेयजल निगम से अनुरोध किया था। इसके लिए रोड कटिंग के लिए पीडब्ल्यूडी को तय धनराशि का ड्राफ्ट दे दिया गया है। इस काम को तत्काल करवाने के लिए डीएम द्वारा आपदा कंट्रोल को भी निर्देशित किया गया था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment