(देहरादून)बंजारावाला की खस्ताहाल सड़कों की नहीं हो रही कोई सुनवाई : धस्माना

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बंजारावाला क्षेत्र की तीन साल से खुदी सड़कों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार को इलाके का दौरा किया और लोगों से संवाद किया। उनकी परेशानी को जाना। धस्माना धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कारगी बंजारावाला क्षेत्र की सड़कों का पैदल भ्रमण पर निकले। उन्होंने खुदी हुई खस्ताहाल सड़कों की हालत देखी। क्षेत्र की पूर्व प्रधान घनीमाला ने कहा कि जब तक क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक और प्रदेश में सरकार कांग्रेस की थी तो कभी क्षेत्र के लोगों को पानी बिजली सड़क सफाई की दिक्कत नहीं हुई 2017 के बाद से यहां हर तरह की समस्याएं होनी लगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ललित भद्री ने कहा कि बंजारावाला, मोथरावला, कारगी क्षेत्र की सड़कों का वर्षों से बुरा हाल है। कभी सीवर लाइन के लिए तो कभी पानी की लाइन के लिए तो कभी नाली निर्माण के लिए सड़कें खोद दी जाती हैं। इसके बाद वर्षों तक सड़कें नहीं बन रही हैं। धस्माना ने कहा कि जो हाल बंजारावाला का है, ऐसा पूरा शहर में है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने इन मुद्दों को जिलाधिकारी के सामने रखा था। वह शीघ्र ही उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री के सामने इस विषय को रखेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान बंजारावाला घनिमाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललित भद्री, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरी शंकर, कांग्रेस नेता मोहमद वसीम, नर बहादुर ठकुरी, प्रद्युमन, तारा दत्त जोशी अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment