(देहरादून)बस्ती का रास्ता खुलवाने को जिलाधिकारी से मिले कांग्रेस नेता

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। गोविंदगढ़ में बस्ती का रास्ता बंद करने के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बताया कि कुछ लोगों ने बस्ती वालों का रास्ता बंद कर दिया है। इससे बच्चों तक को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। उन्होंने जल्द रास्ता खुलवाने की मांग की। पूर्व कांग्रेस विधायक राजकुमार और पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से रास्ता बंद करने की शिकायत की। वार्ड 34 गोविंदगढ़ का रास्ता चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी से होकर जाता है, जिसे कुछ लोगों ने बंद कर दिया है और वहां पर गेट लगाकर बस्ती निवासियों का रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता बंद होने से बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की। मुलाकात करने वालों में दिलीप कुमार, प्रवीण शर्मा, राजेश पंवार, सुरेश साहनी, रुदल शर्मा, शिफ़ा, विनय कुमार, राहुल, रवि, विजय पासवान, राजू, नौशाद नागेश्वर, मदन, दिलराम समेत अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment