(देहरादून)बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के विजेताओं को मिले पुरस्कार

  • 19-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,19 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य कर विभाग की बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के तहत गुरूवार को अप्रैल और मई महीने के विजेताओं की घोषणा करते हुए पुरस्कार दिए गए। रिंग रोड स्थित राज्य कर मुख्यालय में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 100 विजेताओं को पुरस्कार बांटे। जबकि बाकी 2900 विजेताओं को कर विभाग के विभिन्न कार्यालयों के जरिए पुरस्कार दिए जाएंगे। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 30 नवम्बर, 2023 तक बीएनआईपी एप पर बिल अपलोड करने वाले ग्राहकों को 1500 पुरस्कार दिए जायेंगे। साथ एक सितंबर 2022 से 30 नवम्बर 2023 तक अपलोड किये गए बिलों पर मेगा पुरस्कार भी दिए जायेंगे। इस मौके पर वित्त मंत्री कहा कि कि एक सितंबर 2022 से अब तक 47,134 उपभोक्ता रजिस्टर्ड हुए हैं। उन्होंने दो लाख 10 हजार 382 बिल अपलोड किये। इनका मूल्य 82.60 करोड़ रुपये है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो हर खरीददारी पर पक्का बिल अवश्य लें। यह राज्य हित में भी है और उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।इस मौके पर आयुक्त डॉ.अहमद इकबाल, अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अनिल सिंह, अमित गुप्ता, मनमोहन मैनाली, संयुक्त आयुक्त डॉ. सुनीता पांडेय, संयुक्त प्रवीण गुप्ता, अनुराग मिश्र, एसएस तिरूवा, आदि मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन आरजे काव्या ने किया।केंद्र सरकार ने भी अपनाई उत्तराखंड की योजना: अग्रवालदेहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तरखंड की बिल लाओ ईनाम पाओं योजना को केंद्र सरकार ने भी सराहा है। एक सितंबर से केंद्र ने मेरा बिल मेरा अधिकारी नाम से प्रोत्साहन योजना शुरू कर दी है। प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्?ट के रूप में असम, गुजरात और हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादरा व नगर हवेली और दमन व दीव में शुरू की गयी है। अग्रवाल ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि केंद्र सरकार ने विशिष्ट रूप से उत्तराखंड राज्य में संचालित जीएसटी ग्राहक ईनाम योजना "बिल लाओ-ईनाम पाओ" का उल्लेख किया है। उत्तराखंड की तारीफ भी की है। वित्त मंत्री ने कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। राज्य के विकास के लिए कई योजनाएं उन्होंने मंजूर की है और राज्य के विकास के लिए वो स्वयं भी प्रतिबद्ध रहते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment