(देहरादून)बीमार गायों को लावारिस छोडऩे वालों को मिले दंड
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वयंसिद्धा एक्स ओएनजीसी ऑफिसर्स वाईव्स एसोसिएशन (सोवा) की ओर से मंगलवार को मां रुक्मणी गऊशाला सेवा संस्थान सोड़ा सरोली थानो में गायों की सेवा की। करीब तीस महिलाओं ने गोशाला में गायों की सेवा के लिए करीब 90 हजार रुपये का सामान भेंट किया। जिसमें 60 हजार रुपये की दो मशीनें थी। सदस्याओं ने गऊ मां की आरती की। अपने हाथों से बनाई गेहूं की रोटी, घी और गुड़ समेत हरा चारा खिलाया। गऊशाला में अश्वनी पांडे पिछले छह सालों से गायों की सेवा में लगे हैं। यहां ज्यादातर गाय हादसे या बीमारी के बाद लाई जाती है। सरकार से मांग उठाई कि गायों के लिए ज्यादा से ज्यादा शेल्टर खोले जाए। जिन गायों के रजिस्ट्रेशन नंबर है, उनके मालिकों को लावारिस छोडऩे पर दंड दिया जाए। इस दौरान सचिव स्वीटी कलेर, उपाध्यक्ष अंजू रावत, तनु, अरुणा, सुषमा मल्होत्रा, मीनू गुप्ता, प्राची मित्तल, अमिता शर्मा, सरिता रानी, प्रभा, संगीता, राजो, मधु, उर्मिला, पम्मी, मधुबाला, मंजू, शशि, रेखा, किरण, रमा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...