(देहरादून)भंडारे का आयोजन किया

  • 01-Jun-25 12:00 AM

देहरादून,01 जून (आरएनएस)। जैन मुनि आचार्य सौरभ सागर महाराज द्वारा दून में वर्षायोग की स्वीकृति मिलने से गुरु भक्तों में खुशी की लहर है। इस शुभ अवसर पर क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज के मंगल आशीर्वाद एव सानिध्य में रविवार को जैन भवन(जैन धर्मशाला) गांधी रोड के मुख्य द्वार पर गुरु भक्तों ने कढ़ी चावल के भंडारे का आयोजन किया। निर्मल जैन, मेघा जैन के सहयोग से लगे कढ़ी चावल के भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए अनेकों राहगीर जुटे। जैन भवन के मंत्री संदीप जैन ने बताया कि आचार्य श्री का विहार सरधना जिला मेरठ से दून के लिए प्रारंभ हो चुका है। आचार्य श्री का भव्य मंगल प्रवेश जून माह के अंतिम सप्ताह में दून में होगा। चतुर्मास के मध्य आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में चार माह विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक और भक्तिभाव से किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद जैन, आरके जैन, संदीप जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, प्रवीण जैन, सचिन जैन, अनुज जैन, अजित जैन, अमित जैन, बीना जैन, पूर्णिमा जैन, समता जैन, सुनैना जैन, पूजा जैन इत्यादि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment