(देहरादून)भाई के बर्थडे में महिला से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। छोटे भाई के बर्थडे में शामिल होने गई महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीते 26 सितंबर को हुई घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के अनुसार वह अपने भाई के जन्मदिन में शामिल होने गई थीं। जहां सिट्टू, पंकज, सुमित और अमन पासवान नाम के युवक भी मौजूद थे। इन लोगों ने उनके साथ छेडख़ानी करते हुए अभद्र टिप्पणियां कीं। जब इसका विरोध किया गया तो उनके भाई अमन शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। सिट्टू, पंकज, सुमित और अमन पासवान ने उनके भाई पर हमला कर दिया। पंकज ने धारदार हथियार से अमन शर्मा के सिर पर वार किया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। वह अस्पताल में भर्ती है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment