(देहरादून)मंदिरों में कंजिका पूजन व पूर्णाहूति के साथ हुआ नवरात्र पूजन
- 23-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,23 अक्टूबर (आरएनएस)। नवरात्र के अंतिम दिन नवमी को कन्याओं का पूजन व व्रत उद्यापन के साथ ही नवरात्र पर्व का समापन हुआ। शहर के विभिन्न मंदिरों व सोसाइटियों में कन्याओं को जिमाया गया, उन्हें उपहार दिए गए। पृथ्वीनाथ मंदिर में सुबह कंजिका पूजन किया गया। मंदिर में मेला मैया की भजन संध्या कार्यक्रम के विश्राम अवसर पर मंदिर में भव्य डांडिया रास आयोजित किया गया। जिसमें मथुरा वृंदावन के लगभग 11 कलाकारो के साथ श्रद्धालुओं ने लाल हरे पीले परिधान पहनकर डांडिया रास का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में भव्य श्रृंगार आरती की गई। मातृशक्ति आरती की थालियां सजा कर मंदिर में लाई उन्हें मंदिर समिति ने आकर्षक पुरस्कार भेंट किए। सभी को हलवा, चने का विशेष प्रसाद वितरित किया। मौके पर दिगंबर दिनेश पुरी, दिगंबर भागवत पुरी, पंडित भारत भूषण भट्ट, दिलीप सैनी, विवेक श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, अनुराग गोयल, ललित आहूजा, रोहित अग्रवाल, अचल पुंडीर, नवीन गुप्ता, तुषार बंसल, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, राकेश मित्तल, अनिल गोयल, विनोद अग्रवाल, दीपक मित्तल, संजय कुमार गर्ग, प्रीति गुप्ता, संगीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता, रीना मित्तल उपस्थित रहे। टपकेश्वर के वैष्णों देवी गुफा मंदिर में विश्व शांति, देश के चहुमुखी विकास की मंगल कामना के साथ विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्णाहुति दी गई। विशेष कन्या पूजन के साथ साथ भंडारा आयोजित किया गया। मंदिर संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने सभी श्रद्धालुओं को हरियाली का प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर सचिव उत्तराखंड सरकार हरि सेमवाल, मथुरा दत्त जोशी, नीरज अग्रवाल, भगवती जोशी, गीता जोशी, तनुज जोशी, पंडित गणेश बिजल्वाण, पंडित अरविंद बडोनी का सहयोग रहा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेवा समिति प्रेम नगर द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रेम नगर मे किया गया। जिसमें महानवमी पूजन संपन्न हुआ। समिति सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर अध्यक्ष डॉ.बृजेंद्र नाथ बंगाली, संजय भाटिया, मनिका शील, रवि भाटिया, तृप्ति बरूवा, कंचन भाटिया, डॉ. ललिता, राजेश भाटिया, दत्ता शुक्ला मौजूद रहे। वहीं महेश दत्त उनियाल ने राजराजेश्वररी मंदिर नथुवावाला में नवरात्र पर एक सौ आठ किलो का घंटा चढ़ाया। मौके पर अनिल उनियाल, सुनील उनियाल मौजूद रहे। सर्वे चौक स्थित दुर्गा माता मंदिर में कंजिका पूजन के लिए अनेक श्रद्धालु पहुंचे। जिन्होंने कन्याओं को उपहार भी दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...