(देहरादून)मसूरी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने चार्ज लिया
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून 8 अक्टूबर (आरएनएस)। नव नियुक्त कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने मसूरी कोतवाली का कार्य ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली व जरूरी निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने सभी को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, तथा जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सोशल मीडिया प्लेटफाम्र्स पर अनावश्यक टिप्पणी या पोस्ट करने से परहेज करने, वर्दी को सदैव साफ-सुथरी एवं व्यवस्थित रूप से धारण करने के निर्देश दिए ताकि पुलिस विभाग की गरिमा एवं छवि बनी रहे। उन्होंने थाना अथवा चौकी पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को धैर्यपूर्वक सुनकर उसका समयबद्ध एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन कार्यवाही को टीम गठित कर आवश्यक सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...