(देहरादून)मेयर सौरभ थपलियाल को दी बधाई
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,06 फरवरी (आरएनएस)। आजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने महापौर सौरभ थपलियाल को जीत की बधाई दी। उन्होंने नगर निगम में स्वच्छता सखियों के हित में काम करने की अपील की। कहा कि नगर निगम ने अगस्त 2024 में स्वच्छता सखियों को डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य दिया गया था, लेकिन नई कंपनी के आते ही बिना सूचित किये ही नगर निगम देहरादून ने डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य कंपनी के हवाले कर दिया था। इस मौके पर लता सेमवाल, लक्ष्मी राठौर, सुनीता तमांग ,मीरा शर्मा, अनीता लोधी, तनुजा बिष्ट, ममता मोरिया, आशा बिष्ट, मोनिका राणा, गुड्डी भंडारी, रेनू राना, मीनू नेगी, ममता बिजल्वाण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...