(देहरादून)मैराथन में गौरी, शशि और मीनाक्षी अव्वल

  • 22-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,22 अक्टूबर (आरएनएस)। देहरादून नेवी हाफ मैराथन-2023 में 21 किमी महिला 18 से 35 आयुवर्ग में गौरी, 36 से 45 आयुवर्ग में शशि मेहता और 46 से 55 आयु वर्ग में मीनाक्षी जोशी ने पहला स्थान प्राप्त किया। भारतीय नौसेना की ओर से रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित मैराथन में करीब 1100 धावक शामिल हुए। 21 किमी, 10 किमी और 05 किमी में विभिन्न आयु वर्गों के लिए मैराथन आयोजित की गई। 21 किमी मैराथन पुरुष 18 से 35 आयुवर्ग में उदित प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय और संजय तृतीय रहे। महिला वर्ग में गौरी, भाग्यश्री और कविता ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। 36 से 45 आयु वर्ग पुरुष में रविंद्र सिंह पहले, मोहित जैन दूसरे और राहुल तीसरे रहे, महिला वर्ग में शशि ने पहला, पूजा ने दूसरा और दीप्ति रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 46 से 55 आयु वर्ग पुरुष में विक्रम बिष्ट, संजीव और वीकेस कुमार क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष 56 से 65 आयु वर्ग में तारा बहादुर थापा ने पहला स्थान प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन 14 से 35 आयु वर्ग पुरुष में राजीव नंबूरी, महिला वर्ग में अंजली अव्वल रहीं। 36 से 45 आयु वर्ग पुरुष में मनोहर, जबकि महिला वर्ग में रीना साही ने बाजी मारी। 46 से 55 आयु वर्ग पुरुष में सरत सिंह प्रथम, महिला वर्ग में गोदावरी रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। 56 से 65 आयु वर्ग पुरुष में जितेंद्र गुप्ता और महिला वर्ग में चारुलता अव्वल रहीं।प्रतियोगिता में सशस्त्र और अर्ध-सैन्य बलों के कर्मियों, उनके परिवारों ने हिस्सा लिया। मौके पर वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा, रियर एडमिरल लोचन सिंह पठानिया, कमांडर एचए हरदास, डीजीपी अशोक कुमार, थ्रिल जोन के निदेशक पीसी कुशवाह आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment