(देहरादून)मोहनपुर, गणेशपुर, हरभजवाला में चार जून तक बिजली की दिक्कत

  • 01-Jun-25 12:00 AM

देहरादून,01 जून (आरएनएस)। विद्युत वितरण खंड मोहनपुर के तहत गणेशपुर बिजली घर से जुड़े दर्जनों इलाकों में पेड़ों की लोपिंग चोपिंग और 33 केवी लाइन की मरम्मत की वजह से 4 जून तक बिजली की दिक्कत रहेगी। अधिशासी अभियंता मोहनपुर डिवीजन अरविंद कुमार ने बताया कि 2 जून को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मेंहूंवाला फीडर के मेंहूवाला, ऋषि विहार, वन विहार, नया नगर, पित्थूवाला, तेलपुर, गोरखपुर, बालाजी एनक्लेव, ग्रीन सिटी क्षेत्र में बिजली की दिक्कत रहेगी। 3 जून को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक हरभजवाला क्षेत्र के चंदाताल, तुंतोवाला, डीएसपी चौक, बड़ोवाला, प्रेम नगर रोड, सेवली इलाके में बिजली की दिक्कत रहेगी। 4 जून को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बड़ोवाला क्षेत्र के गणेशपुर, भुड्डी, कारबारी, साईंलोक, झीवरहेडी, सुमेरु विहार, गोरखा करबारी, मानक सिद्ध रोड, शक्ति विहार इत्यादि इलाकों में बिजली की दिक्कत रहेगी। वहीं रविवार को गणेशपुर से जुड़े सभी फीडर सुबह आठ से सुबह 11 बजे तक मरम्मत कार्य के चलते बंद रखे गए। जिससे सम्बंधित इलाकों में बिजली की आंशिक और कहीं कहीं पूरी तरह दिक्कत रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment