(देहरादून)यूजेवीएनएल ने सितंबर महीने का बिजली उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। यूजेवीएनएल ने सितंबर महीने में बिजली उत्पादन का नया 721.88 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले सितंबर 2023 में सबसे अधिक 706.08 एमयू उत्पादन हुआ। एमडी संदीप सिंघल ने बताया कि बेहतर रखरखाव और कार्ययोजना से सितम्बर महीने में मशीनों की उपलब्धता 90 प्रतिशत रही। छिबरो, खोदरी, ढालीपुर, कुल्हाल, तिलोथ, धरासू, चीला, व्यासी तथा गलोगी विद्युत गृहों ने सितंबर में तय लक्ष्य से अधिक बिजली उत्पादन किया। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 3425.885 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हो चुका है। जो पिछले वर्ष 3274.319 मिलियन यूनिट की तुलना में 151.566 मिलियन यूनिट अधिक है। इस बढ़े हुए बिजली उत्पादन का श्रेय कर्मचारियों की मेहनत को दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...