(देहरादून)यूपीईएस देगा डॉक्टर बनने के नए अवसर

  • 06-Feb-25 12:00 AM

देहरादून,06 फरवरी (आरएनएस)। यूपीईएस के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी ने मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ द अमेरिका के साथ एक अनोखा एमओयू किया है। जिसके तहत देश में डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए यूपीईएस नए कोर्स शुरू करेगा। इस साझेदारी के तहत यूपीईएस अब एक त्वरित मेडिकल शिक्षा कार्यक्रम लांच करेगा। जिसमें पांच वर्षीय बीएससी,एमडी और अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन फरवरी 2025 से शुरू होंगे और पहला बैच अगस्त 2025 से पढ़ाई शुरू करेगा। इस कार्यक्रम में पहला वर्ष यूपीईएस में होगा, इसके बाद दो वर्ष एमयूए के सेंट किट्स, नेविस आइलैंड कैंपस में प्री-क्लिनिकल शिक्षा और अंतिम दो वर्ष अमेरिका के संबद्ध अस्पतालों में क्लिनिकल रोटेशन के रूप में पूरे होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment