(देहरादून)राजेश्वरनगर में सामुदायिक भवन, आंतरिक सड़कों का भूमि पूजन

  • 04-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,04 अक्टूबर (आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजेश्वर नगर में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अवस्थापना मद से स्वीकृत लगभग 31 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन एवं आन्तरिक सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्र के दिवंगत कार्यकर्ता रणजीत सिंह और बिकाऊ सिंह को उनके योगदान के लिए याद करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जन भावनाओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सामुदायिक भवन निर्माण से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। धामी सरकार जनता की सरकार जनता के द्वार नारे के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने एमडीडीए अधिकारियों को समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, आरपी शर्मा, अजय कार्की, आशीष थापा, निरंजन डोभाल, चुन्नी लाल, मंजीत रावत, एमडीडीए एई शैलेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment