(देहरादून)राज्यपाल ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं

  • 06-Oct-25 12:00 AM

देहरादून 6 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। पूर्व संध्या में जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महान महाकाव्य की रचना कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श चरित्र को विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं सत्य, करुणा और समानता पर आधारित समाज के निर्माण की प्रेरणा देती हैं। राज्यपाल ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जीवन-दृष्टि हमें यह सिखाती है कि समाज के उपेक्षित और वंचित वर्गों के उत्थान के बिना राष्ट्र की समृद्धि संभव नहीं है। उनकी शिक्षाएं अवसर की समानता और समावेशी समाज की भावना को सुदृढ़ करती हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment