(देहरादून)राष्ट्रीय डाक सप्ताह में देंगे योजनाओं की जानकारी

  • 04-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,04 अक्टूबर (आरएनएस)। डाक विभाग उत्तराखंड परिमंडल की ओर से 7 से 11 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ ही अनेक कार्यक्रम होंगे। सहायक निदेशक (व्यवसाय विकास) जीएस राणा ने बताया कि सात अक्तूबर को विश्व दिवस सप्ताह शुरू होगा। इस दिन मेल और पार्सल दिवस का आयोजन होगा, जिसमें ग्राहकों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। आठ को फिलेटली दिवस पर आम लोग और स्कूली बच्चों को डाक टिकटों की जानकारी दी जाएगी। नौ को विश्व दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी डाकघरों में कार्यक्रम होंगे। 10 को अंत्योदय दिवस पर सेमिनार होंगे। अंतिम दिन 11 अक्तूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन डाक चौपालों का आयोजन कर बचत योजनाओं के साथ ही महिला सम्मान, सुकन्या समृद्धि योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी दी जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment