(देहरादून)रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष बने नैथानी
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,05 अक्टूबर (आरएनएस)। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद देहरादून क्षेत्र के चुनाव में अध्यक्ष मुकेश नैथानी और मंत्री राकेश पेटवाल चुने गए। नये पदाधिकारियों ने कर्मचारी और रोडवेज हित में काम करने का संकल्प लिया। बुधवार को जैन धर्मशाला में चुनाव में अध्यक्ष और मंत्री पद के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर वैभव तिवारी चुने गए। चुनाव अधिकारी शिवनारायण तिवारी और नवीन कुकरेती की देखरेख में चुनाव हुए। हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रूडकी, श्रीनगर, पर्वतीय, ग्रमीण, देहरादून डिपो, क्षेत्रीय कार्यशाला, डिपो कार्यशाला, प्रशासनिक शाखा, आईएसबीटी दिल्ली के प्रतिनिधि शामिल हुए। क्षेत्रीय मंत्री राकेश पेटवाल ने सभी कर्मचारियों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और रोडवेज का अहित किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, महामंत्री दिनेश पंत और उप महामंत्री विपिन बिजल्वाण ने सभी नये पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन हित में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता के साथ करने की अपील की।
Related Articles
Comments
- No Comments...