(देहरादून)लोकनृत्य में रायपुर, खो-खो में विकासनगर अव्वल

  • 12-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,12 अक्टूबर (आरएनएस)। दशम क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता-2023 की लोकनृत्य मिश्रित प्रतियोगिता में रायपुर और बालिका खो-खो प्रतियोगिता में विकासनगर ने पहला स्थान प्राप्त किया। देहरादून में गुरुवार को ऑर्डिनेंस मैदान पर आयोजित प्रतियोगिताओं का मेयर सुनील गामा ने शुभारंभ किया। दौरान आयोजित अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में जीपीएस भानिवायावा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका बैडमिंडन सिंगल में विकासनगर की स्वाति, बैडमिंटन डबल में डोईवाला की सुहानी और आस्था, जूडो में यामिनी और रेनू, बॉक्सिंग में रेनू, ताइक्वांडों के विभिन्न आयु वर्गों में यामिनी, ईशा, रेनू, महिमा और वंशिका प्रथम रही। बालक कबड्डी का फाइनल विकासनगर ने जीता। बालक बैडमिंटन सिंगल में चकराता के रोहन, डबल में चकराता के अभिमन्यु और सागर, जूडो के विभिन्न आयु वर्गों में मनीष, शुशांक, विकास, ताइक्वांडो में मनीष, आदित्य, निहाल, मंजीत, विजय, विकास ने पहला स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में रायपुर के सर्वेश, गोला फेंक में डोईवाला के सोहेल खान, चक्का फेंक में सहसपुर के चांद ने बाजी मारी। बालकाओं की सौ मीटर, 200 मीटर और 600 मीटर दौड़ में मियांवाला की सुजाना ने जीत दर्ज की। वहीं, 400 मीटर दौड़ में नंदिनी ने बाजी मारी। मौके पर मुख्य शिक्षाधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती, धर्मेंद्र सिंह रावत, गंभीर रावत, उमेश चौहान, सूरज मंदरवाल, रघुवीर पुंडीर, अनंत सोलंकी, लेखराज तोमर, कुलदीप तोमर आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment