(देहरादून)विधायकों पर विकास के बजाय कमीशन की सोच हावी : खंडूड़ी
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,14 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने कहा है कि गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा के मोर्चे पर बदहाल है। यहां के ज्यादातर विधायकों पर विकास के बजाय कमीशन की सोच हावी है। शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वाता में मनीष खंडूडी ने कहा कि उन्होंने बीते सप्ताह गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोग सरकार से निराश मिले। पौड़ी में पीपीपी मोड पर दिया गया अस्पताल और बदहाल हो गया है, लैंसडौन और श्रीनगर विधानसभा में सड़कों की बुरी स्थिति है, देवप्रयाग विधानसभा में बिजली- पानी का संकट है तो कोटद्वार के लोग लालढांग - चिल्लर खाल मार्ग न बनने से हताश है, वहीं यमकेश्वर में आपदा पीडि़तों को सरकार मदद पहुंचाने में नाकाम रही है। खंडूडी ने कहा कि गढ़वाल के ज्यादातर विधायकों के पास विकास को लेकर कोई विजन नहीं है, उन पर कमीशन के लिए खडंजा, सीसी मार्ग बनाने की सोच हावी है।गढ़वाल में कांग्रेस के सामने मुश्किल रास्तामनीष खंडूड़ी ने कहा कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश के लिए यदि आसान रास्ता चुना होता तो, आज यहां न होते। इसके बजाय उन्होंने अपने विजन और नीतियों के अनुसार काम का रास्ता चुना। खंडूड़ी ने कहा कि बीते तीन दशक में गढ़वाल में भाजपा सिर्फ दो बार हारी है, दोनों बार हार का आंकड़ा 20 हजार से कम रहा। जबकि कांग्रेस इस दौरान सिर्फ एक बार जीत पाई, वो भी 15 हजार के अंतर से। इस कारण कांग्रेस को यहां नए सिरे से संगठन मजबूत करने की चुनौती है, उन्होंने कहा कि वो इस बार भी टिकट के दावेदार रहेंगे। खंडूडी ने निजी तौर पर भू कानून लागू किए जाने का भी समर्थन किया है। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी और सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...