(देहरादून)व्यशन मुक्त समाज से होगा विकसित भारत का निर्माण

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। कम्बाइंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला में भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम उत्तराखंड प्रांत की ओर से प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं, संस्कृति, विज्ञान, और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिकारी भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त महामंत्री पंकज नाफडे ने शिक्षा के भारतीय मॉडल को अपनाने और इसे आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित करने की बात करते हुए भारतीय शिक्षा के मूल्यों और संस्कृति को उजागर करने पर जोर दिया। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि विभिन्न शोधार्थियों की ओर से किए गए शोध विकसित भारत बनाने में नई दिशा प्रदान करेंगे। आज का यह कार्यक्रम युवाओं को एक नई दिशा देगा, युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों, दया-करूणा जैसे भावों को आत्मसात करना होगा और यह तभी संभव होगा जब हम व्यसन मुक्त रहेंगे। क्योंकि आज हर अपराध की जड़ नशा है और हमारे युवाओं को इस अपराध की जड़ को खत्म करने का संकल्प लेना होगा। इस मौके पर भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखण्ड प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपी एस नेगी, सह प्रांत मंत्री डॉ. तरूण, युवा आयाम प्रमुख संदीप गौतम, विस्तारक दया शंकर मिश्रा, सह युवा आयाम प्रमुख अनन्या, प्रकाशन प्रमुख अभिषेक शर्मा, सदस्य प्रो. केएस रावत मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment