(देहरादून)शिशु टीकाकरण पर बाल आयोग ने जताई नाराजगी
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड में नवजात शिशु देखभाल,एनआईसीयू,एसएनसीयू और टीकाकरण पर बाल आयोग ने चिंता जताई है। आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने हाल में हुए उत्तराखंड नेओकोन कार्यक्रम के दौरान इस पर गंभीर चिंता जताई। डॉ. खन्ना ने कहा कि उत्तराखंड में केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप सभी जिलों में सीएनसीयू की स्थापना नहीं हो पाई है। ये भी कहा कि जहाँ यह इकाइयाँ मौजूद हैं, वहाँ भी इनकी कार्यशैली और निर्धारित मानोको के अनुरोप गंभीर कमियाँ पाई गई हैं। डॉ. खन्ना ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि बच्चों के टीकाकरण की स्थिति भी राज्य में संतोषजनक नहीं है, विशेषकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में असमानताएँ देखने को मिल रही हैं। जिलों में टीकाकरण के आँकड़े और भी अधिक चिंताजनक हैं। उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज जैसे राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र में मानव स्तन दूध बैंक की अनुपस्थिति को भी एक गंभीर कमी बताया। आयोग की अध्यक्ष, डॉ. खन्ना ने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक, कार्यक्रम प्रबंधक और संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की बात कही।
Related Articles
Comments
- No Comments...