(देहरादून)शूटिंग में सर्विसेज के नीरज ने जीता गोल्ड
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,06 फरवरी (आरएनएस)। 38वें राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धा के 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष वर्ग वर्ग में सर्विसेज के नीरज कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने रजत पदक हासिल किया। वहीं, पेरिस ओलंपिक के पदक विजेता महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश को कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज में गुरुवार को शूटिंग की तीन स्पर्धाएं हुईं। 50 मीटर एयर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष का फाइनल रोमांचक रहा। पहले स्थान पर रहे सर्विसेज के नीरज कुमार ने 464.1 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं, मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.4 अंकों के साथ दूसरे, महाराष्ट्र के स्वप्निल सुरेश कुसेल ने 447.7 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...