(देहरादून)श्री दरबार साहिब के महंत से मरीजों के लिए हेली सेवा का आग्रह

  • 11-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,11 अक्टूबर (आरएनएस)। गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, राजपुर रोड के पूर्व विधायक राजकुमार ने श्री गुरु रामराय दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्रीमहंत से पहाड़ की विकट स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए दरबार साहिब से मरीजों के लिए हेली सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया।पूर्व विधायकों ने इस मुलाकात में श्रीमंहत को मां गंगा का पवित्र जल भेंट कर विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब व इन्द्रेश अस्पताल द्वारा गरीब असहाय लोगों उत्तम स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने दूरदराज के ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों का महंत इन्द्रेश अस्पताल में समुचित इलाज मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने अस्पताल में नवीनतम कैंसर सेंटर स्थापित करने व दुर्गम् इलाकों के मरीजों के लिए हैली सेवा प्रारंभ करने की भी मांग की क्योंकि बसों या अन्य साधनों से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर महंत देवेन्द्र दास महाराज ने शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार करने का आश्वासन दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment