(देहरादून)सड़क मार्ग नहीं होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

  • 08-Oct-25 12:00 AM

देहरादून 8 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पंचायत सतपुली के मल्ली सतपुली का संपर्क सड़क मार्ग एनएच निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही बारिश से भूमि धंसाव हो गया था। इसके बाद एनएच के सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क के किनारे खुदाई की गई जिससे गांव की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। गांव को आवागमन करने को अन्य कोई मार्ग नही है। सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बारिश शुरू होने के बाद से ही मल्ली सतपुली तिराहे की स्थिति बिगडऩे लगी थी।दो दिन लगातार हुई भारी बारिश से सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए थे। सड़क पर हुआ गड्ढा पूरा खोखला नजर आ रहा है जिससे लोनिवि पर सवाल कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। तिराहे के पास की सड़क 100 मीटर धंस गई। सड़क के बीचो-बीच कई दरारें व आ चुकी है। साथ ही सड़क कई जगह से पूरी क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसके चलते आवागमन करना मुश्किल हो गया है। सड़क से वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच निर्माण कार्य के चलते सड़क पहले ही कमजोर हो गई थी, इसके बाद बारिश ने रही सही कसर निकाल दी। एनएच के इंजीनियर विनय भदौरिया ने बताया कि सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दे दी गयी है। विभागीय अधिकारियों की टीम घटना के बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना कर चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment