(देहरादून)समूह गान में एसजीआरआर पटेलनगर, समूह नृत्य में फिल्फॉट रहे विजेता

  • 14-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,14 अक्टूबर (आरएनएस)। विवेकानंद स्कूल जोगीवाला में आयोजित अंतर्विद्यालयी समूह गान प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर व समूह नृत्य प्रतियोगिता में फिल्फॉट पब्लिक स्कूल विजेता रहे। दोनों विजेता स्कूलों को प्रतियोगिता की चल वैजयंती ट्रॉफी प्रदान की गई। समूह गान प्रतियोगिता में एसजीआरआर पटेलनगर प्रथम, एसजीआरआर बालावाला, विवेकानंद स्कूल द्वितीय, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में फिल्फॉट स्कूल प्रथम, दी प्रेसीडेंसी स्कूल द्वितीय, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। समारोह के मुख्य अतिथि सीएसआईआर-आईआईपी निदेशक डॉ.हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया व सभी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से छात्रों में देश प्रेम, विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति को जानने की भावना विकसित होती है। निर्णायक मंडल में संगीत अध्यापिका अंजली चरुंगु, नृत्य अध्यापिका स्वीटी गुसांई शामिल रहे। ब्रान्डिस फाउंडेशन बॉन जर्मनी के सहयोग से हुई इस प्रतियोगिताओं में दी प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, फिल्फॉट पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, साईग्रेस अकादमी, एसजीआरआर बालावाला, एसजीआरआर पटेलनगर, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, गैलेक्सियन स्कूल, श्रीरामकृष्ण अकादमी, सेंट तारा अकादमी के कुल 192 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एके सिंह, उप प्रधानाचार्य सुमन रावत, आरपी कुकरेती, पूर्णिमा सिंह, यशपाल अजमानी, जीके शर्मा, ऊषा शर्मा, रजनी गुसांई आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment