(देहरादून)सरकारी स्कूलों को फ्री बिजली देने का प्रस्ताव पारित

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला पंचायत की शिक्षा समिति की मंगलवार को हुई बैठक में देहरादून के सरकारी स्कूलों को फ्री बिजली देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। समिति की बैठक में प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के बिजली बिल समय पर जमा नहीं होने पर कनेक्शन काटने के मामले में गंभीर चिंता जताई है। तहसील चौक स्थित जिला पंचायत कार्यालय में शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिले के माध्यमिक और प्राइमरी स्कूलों की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में सदस्यों की ओर से जानकारी दी गई कि कई स्कूलों को बिजली बिल का भुगतान देरी से मिल रहा है, ऐसे में ऊर्जा निगम उनके कनेक्शन काट दे रहा है। समिति ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। समिति ने स्कूलों को बिजली के बिल का बजट समय पर देने की मांग रखी। साथ ही प्रस्ताव पारित किया कि स्कूलों को फ्री बिजली दी जाए। साथ ही स्कूलों में शौचालयों की खराब स्थिति और कई स्थानों पर शौचालय नहीं होने को लेकर भी नाराजगी जताई गई। समिति ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि इसके लिए कहीं बजट की समस्या है तो वह जिला पंचायत को प्रस्ताव प्रेषित करें, ताकि जिला पंचायत विकास योजना के तहत बजट का आवंटन किया जा सके। बैठक में समिति के सदस्य बीर सिंह चौहान, रामपाल, अनिता सेमवाल मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment