(देहरादून)सीएमओ इलेवन और सचिवालय डेंजर जीते
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। सचिवालय की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सीएमओ किंग्स इलेवन और सहकारिता विभाग के बीच खेला गया। सीएमओ किंग्स ने पहले खेलते हुए 06 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में सहकारिता विभाग 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। सीएमओ किंग्स ने मैच 26 रनों से जीता। दूसरा मैच सचिवालय डेंजर और यूटीसीसी के बीच खेला गया। डेंजर की टीम ने पहले खेलते हुए 09 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में यूटीसीसी की टीम 72 रन पर ऑल आउट हो गई। डेंजर ने मैच 116 रन से जीत लिया। मुख्य अतिथि बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य चन्द्र किशोर मैठाणी ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...