(देहरादून)सेना अस्पताल में पूर्व सैनिकों को मिलेगी गोल्फ कार्ट की सुविधा

  • 10-Oct-25 12:00 AM

देहरादून 10 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकार सेना अस्पताल को गोल्फ कार्ट देने जा रहा है। उत्तराखंड सब एरिया की मांग पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर उपनल के माध्यम से गोल्फ कार्ट वित्त पोषित की गयी है। गोल्फ कार्ट का औपचारिक हस्तांतरण आज जसंवत मैदान गढ़ी कैंट में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) एवं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की उपस्थिति में किया जाएगा। उत्तराखंड सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर आरएस थापा ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से गोल्फ कार्ट की आवश्यकता जताई थी। उन्होंने सेना अस्पताल में पूर्व सैनिकों, ईसीएचएस धारकों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए गोल्फ कार्ट को उपयोगी बताया था। मंत्री जोशी की मंजूरी के बाद गोल्फ कार्ट को खरीद लिया गया है। मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों और उपनल कर्मचारियों के हितों में लगातार काम कर रही है। सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां पूर्व सैनिकों को ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त कर उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। जो आठ हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment