(देहरादून)सैनिकों के सम्मान में पचपन यूनिट रक्तदान

  • 01-Jun-25 12:00 AM

देहरादून,01 जून (आरएनएस)। ग्राफिक चौक सुभाषनगर में रविवार को सैनिकों के सम्मान में युवाओं ने पचपन यूनिट रक्तदान किया। युवाओं की पहल को अतिथियों ने सराहा और मरीजों के लिए रक्तदान की अहमियत पर बल दिया। समाजसेवी फारूक राव व ऑटो ड्राइव संस्थापक जावेद मालिक, शक्ति पुंडीर की अगुवाई में ऑटो ड्राइव कार बाजार की ओर से देव भूमि ब्लड बैंक सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कर्नल अजय कोठियाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, विशिष्ट अथिति थाना पटेल नगर प्रभारी चंद्र भान सिंह व इंस्पेक्टर योगेश दत्त रहे। कर्नल कोठियाल ने कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान करना चाहिए और बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए। समाजसेवी फारूक राव ने कहा हम समय समय पर रक्तदान शिविर लगाते रहते है, वर्तमान में मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है व ब्लड बैंक मै भी ब्लड की कमी पड़ रही है, ऐसे में युवाओं को आगे आना चाहिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment