(देहरादून)स्कूलों से ड्रापऑउट 454 बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था करेंगे

  • 12-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,12 अक्टूबर (आरएनएस)। देहरादून जिले के स्कूल नहीं जाने वाले 454 बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर खेल गतिविधियों से जोडऩे का प्लान भी शिक्षा विभाग बनाएगा। इसके लिए स्कूलों में खेल सुविधा बढ़ाने और खेल मैदान बनाए जाएंगे। डीएम सोनिका ने गुरुवार को कलक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बच्चों को अनिवार्य शिक्षा के तहत शतप्रतिशत नामांकन के निर्देश दिए। ऐसे बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा देने पर जोर दिया गया। साथ ही 12 महीने के विशिष्ट प्रशिक्षण के बाद ऐसे बच्चों का नजदीकी स्कूलों में प्रवेश कराया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि देहरादून नगर क्षेत्र के अलावा रायपुर, सहसपुर, विकासनगर, डोईवाला विकासखंड में घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू किया जा रहा है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला मंजू भारती, विकासनगर वीपी सिंह, पल्लवी जैन, पूजा नेगी, प्रभारी बीआरसी सहसपुर सुनील कुमार, उप शिक्षा अधिकारी रायपुर प्रेमलता भारती, राकेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment