(देहरादून)हरियाणा को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार, घूसखोरी और दलाली दी :धामी

  • 01-Oct-24 12:00 AM

देहरादून,01 अक्टूबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तूफानी दौरे के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के वक्त हरियाणा को सिर्फ भ्रष्टाचार, घूसखोरी और दलाली दी है। कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रतिभावान युवाओं को नौकरी नहीं मिलती थी। मुख्यमंत्री धामी ने बसाना में भाजपा प्रत्याशी रेनू डाबला, रोहतक में मनीष ग्रोवर और लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समर्थन में अलग-अलग जनसभाएं की। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2024 तक हरियाणा की तस्वीर बदली है। पिछले दस वर्षों में गरीब, किसान, मजदूर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम हुआ है। हरियाणा में सड़क, रेल, हवाई अड्डे, अस्पताल, विद्यालयों, मेडिकल कॉलेज के क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए आम जनता का हक मारती थी। उसके कार्यकाल में प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी से दूर रखकर पैसे लेकर नौकरियां बेची जाती थी। कांग्रेस ने गरीब किसानों की जमीन छीनकर बड़े-बड़े पूंजीपतियों और अपने दामादों को बाटी है। कांग्रेस के पाप कभी खत्म नहीं होंगे। कांग्रेस को लंबे समय से भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिला तो ये लोग हरियाणा में सरकार बनाने का ख्वाब पाल फिर से भ्रष्टाचार करने की फिराक में हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment