(देहरादून)हिन्दू संगठनों ने किया इजराइल पर हमास के हमले का विरोध

  • 11-Oct-23 12:00 AM

देहरादून,11 अक्टूबर (आरएनएस)। इजराइल पर आंतकी संगठन हमास के हमलों के विरोध में संयुक्त हिन्दु संगठनों ने दून के लैंसडाउन चौक में प्रदर्शन किया और कट्टरपंथी ताकतों का विरोध करते हुए हमास का पुतला फूंका। लैंसडाउन चौक पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे हिन्दूवादी संगठनों ने कहा कि लोगों को इजराइल पर हमले से सबक लेना चाहिए कि कट्टरपंथी ताकतें देश को भी अपने चपेट में ले सकती हैं। हमास द्वारा जिस तरह से इजरायली नागरिकों व विदेशी पर्यटकों की हत्याएं की जा रही है वह अमानवीय है। हिन्दू जागरण मंच के हिन्द प्रताप सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत इजरायल के साथ खड़ा है। भारत समेत अनेक देश कट्टरपंथियों के आंतक से ग्रस्त है। विहिप बजरंग दल के विकास वर्मा ने कहा कि मानव सभ्यताओं के सामने अस्तित्व का संकट पैदा होता जा रहा है। हमास का हमला मानवता के खिलाफ उठाया गया कदम है। मौके पर मुकेश आनंद, शंकर पंत, रोहित, अमन गुप्ता, राकेश प्रजापति आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment