(देहरादून)हिमालयन एफसी, आरआईएमसी और नकरोंदा ने जीता फुटबॉल मैच

  • 02-Oct-23 12:00 AM

देहरादून2 अक्टूबर (आरएनएस)। देहरादून फुटबाल एकेडमी और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से आयोजित दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप-2023 के अंडर-12 वर्ग में आरआईएमसी, अंडर-17 नकरोंदा एफसी और 45 प्लस में हिमालयन एफसी ऋषिकेश ने जीत दर्ज की। देहरादून के लाला मान सुमरथ दास मेमोरियल पवेलियन फुटबाल ग्राउंड में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह रावत ने बताया की अंडर-12 का फाइनल आरआईएमसी और विल्स युथ क्लब देहरादून के बीच खेला गया। इसमें आरआईएमसी ने 1-0 के अंतर से जीत दर्ज की। टीम के लिए आयुष ने एक गोल दागा। अंडर-17 में नकरोंदा एफसी देहरादून ने आरआईएमसी को पेनल्टी में 3-2 से शिकस्त दी। इसी प्रकार 45-प्लस के फाइनल में हिमालयन एफसी ऋषिकेश ने उत्तराखंड एफसी को पेनल्टी सूट में 7-6 के अंतर से पराजित किया। पूर्व नेशनल गोल कीपर बिनेश राणा, पूर्व नेशनल खिलाड़ी मनीष शर्मा, बलूनी स्कूल के एमडी बिपिन बलूनी, दून वेली इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल चिरंजीव सोही, ब्राइट स्पेस स्कूल के एमडी बृजेश शर्मा, उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने विजेता टीमों को मेडल प्रदान किए। मौके पर विमल सिंह रावत, सुरेंद्र पुन, विजय खंडूड़ी, श्याम, महेंद्र सिंह रावत, संजय गुसाईं, दिलबर सिंह बिष्ट, नलिश शर्मा आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment