(देहरादून) कांग्रेस के षडय़ंत्र की खुली पोल, शराब बांटने में हुई बेनकाब : जोशी
- 18-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून, 18 नवम्बर (आरएनएस)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि केदारघाटी में कांग्रेस के षडय़ंत्र की पोल खुल गई है। पार्टी की ओर से इस संदर्भ में चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत की गई है और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को बलवीर रोड स्थिति भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा कि अवैध शराब प्रकरण कांग्रेस की ओर से रचा गया षडय़ंत्र था और इसकी पोल पार्टी की ओर से खोली गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले के सबूत हमारे पास हैं और वह आयोग से भी साझा किए गए हैं। जांच के बाद दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलेगी।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत अवैध शराब प्रकरण में झूठ आधारित प्रोपेगेंडा फैलाया। इसी के तहत कांग्रेस ने इस मामले में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया। जोशी ने कहा कि कांग्रेस इससे पूर्व भी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के झूठे आरोप लगा चुकी है।जोशी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों और आशा नौटियाल के नाम पर केदारघाटी रिकॉर्ड मतों से पार्टी को जिताने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता विकास और सनातन संरक्षण के पक्ष में वोट करेगी और चुनाव जीतने के लिए पवित्र धामों की छवि खराब करने वालों को सबक सिखाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य में लंबे समय से नकारात्मक राजनीति कर रही है और इन चुनावों में इसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...