(देहरादून) चरस तस्करी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
- 08-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून, 08 जनवरी (आरएनएस)। उत्तरकाशी से दून में चरस की सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि चार दिसंबर को नशा तस्कर जसवीर सिंह निवासी लोअर तुनवाला रायपुर देहरादून को 1.016 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने चरस प्रेमलाल निवासी बितरी उत्तरकाशी से ली थी। तब से पुलिस प्रेमलाल की तलाश कर रही थी। बुधवार को छानबीन के बाद पुलिस ने उसे धोरणपुल कैनाल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वो देहरादून में विभिन्न जगहों पर चरस सप्लाई करता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...