(देहरादून) छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं निजी विश्विद्यालय : आर्येंद्र

  • 18-Nov-24 12:00 AM

देहरादून, 18 नवम्बर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा ने राजधानी के निजी विश्व विद्यालयों के प्रबंधतंत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये विवि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हद तो ये है कि इन विश्व विद्यालयों के छात्रावास भी छात्राओं के लिए अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्येंद्र ने कहा कि एक दिन पहले एक निजी छात्रावास में हुई दुस्साहिक घटना से सभी को रोंगटे खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी इस घटना के कुछ ही फासले पर एक बच्ची के साथ आईएसबीटी में बस के अंदर भी सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। उन्होंने कहा कि युवाओं के हित की बात करने वाली और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार ऐसे निजी विश्विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने में कतरा रही है।आर्येंद्र ने कहा कि आखिर कब तक देश के भविष्य के साथ ये निजी विश्विद्यालय खिलवाड़ करते रहेंगे, सरकार को इस पर जबाव देना ही होगा। शिक्षा सेवा का कार्य का है, लेकिन निजी विश्विद्यालयों ने शिक्षा को व्यापार का अड्डा बना दिया है। प्लेसमेंट के नाम पर बड़ी और छोटी कंपनियों की मिलीभगत के साथ छात्रों से धोखा किया जा रहा है। एक-दो महीने छात्रों को जाब्स में रखकर उनको बाहर निकाल दिया जा रहा है।उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज के बच्चे नशाखोरी की तरफ जा रहे हैं।देर रात पार्टियां फिर उसमें प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन हो रहा है। ये ड्रग्स आखिर कैसे छात्रों तक पहुंच रहा है। इस नेटवर्क को पुलिस भी नहीं तोड़ पा रही है। उन्होंने निजी विश्व विद्यालयों के सोसायटी के सभी सदस्यों के संपत्ति की जांच कराने की भी मांग उठाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment