(देहरादून) पीएम धन-धान्य कृषि योजना से जुड़े चमोली और अल्मोड़ा

  • 11-Oct-25 12:00 AM

देहरादून, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिले भी पीएम धन-धान्य कृषि योजना से जुड़ गए हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में देहरादून से राज्यभर के किसान ऑनलाइन जुड़े थे। गढ़ी कैंट स्थित हरबंश कपूर मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह योजना उत्तराखंड के किसानों को नया आयाम देगी। कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना 100 कम उत्पादकता वाले जिलों को विकसित करने की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इससे कृषि विकास, सिंचाई, भंडारण के साथ ही किसानों को आसान ऋण उपलब्ध कराया जाना है। उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिलों में यह योजना अगले छह सालों तक चलेगी। मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा और संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे। इस मौके पर मंत्री सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और कैंट विधायक सविता कपूर ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जैविक परिषद उपाध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, सचिव कृषि एसएन पांडेय, अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान, आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। महिला समूहों को दिया जा रहा ड्रोन प्रशिक्षण कृषि मंत्री जोशी ने बताया कि राज्य में महिला कृषकों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 102 महिला समूहों को ड्रोन वितरण करने और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। इससे महिला किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सकेंगी और अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment