(देहरादून) भाजपा की गाड़ी में शराब पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • 18-Nov-24 12:00 AM

देहरादून, 18 नवम्बर (आरएनएस)। केदारनाथ चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा पर पार्टी नेताओं की गाडिय़ों में शराब सप्लाई का आरोप लगाया। कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने भाजपा पर पुलिस प्रशासन और जनता को बरगलाने का आरोप लगाया। दसोनी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान रविवार रात चोपता के बाजार मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की गाड़ी में शराब पकड़ी गई। उत्तराखंड कांग्रेस लगातार मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सत्ता के दुरुपयोग पर शिकायती पत्र भेज रही है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस गाड़ी को शराब ले जाते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पकड़ा, उस पर साफ साफ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति लिखा हुआ है। इससे भाजपा की किरकिरी होने पर सत्ताधारी दल बौखलाहट में पुलिस प्रशासन और जनता को बरगलाने और झूठ परोसने का काम कर रही है। कहा कि कांग्रेस ने इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया। ऐसे में शक की कोई गुंजाइश नहीं बचती। लगातार क्षेत्र में भाजपा की शराब पकड़ी जा रही है। अब कलई खुलने के बाद भाजपा झूठ का सहारा ले रही है।पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की गाडिय़ों की गहन तलाशी ले रही है। दूसरी ओर भाजपा नेताओं की हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली रजिस्ट्रेशन के वाहनों की तलाशी नहीं ली जा रही है। इन वाहनों में भाजपा के चुनावी पोस्टर लगे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और बाहर से आए हुए नेताओं की ओर से वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन गाडिय़ों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को आदर्श चुनाव आचरण संहिता के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। मतदान की तारीख तक बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रतिबंधित किया जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं की गाडिय़ों की भी रुटीन जांच हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment