(देहरादून) मध्यप्रदेश और राजस्थान की जीत से आगाज
- 18-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
देहरादून, 18 नवम्बर (आरएनएस)। अखिल भारतीय स्व. अमर सिंह मेघवाल महिला टूर्नामेंट के पहले दिन मध्यप्रदेश और राजस्थान ने जीत से आगाज की। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता का विधायक सविता कपूर ने शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया। सीएयू ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। आरसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 09 विकेट खोकर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें आयुषी गर्ग ने सर्वाधिक 94 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए मानसी जोशी ने सर्वाधिक 03, एकता और शैफाली ने 02-02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज मनीषा कुंवर 01 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई, रेनू के 25, कंचन के 23 और मुस्कान के 33 रनों की बदौलत टीम आगे तो बढ़ी, लेकिन 35.4 ओवर में 118 रनों पर ऑल आउट हो गई। सीएयू 59 रनों से पराजित हुआ।मौके पर विशिष्ट अतिथि सीएमआई अस्पताल के चेयरमैन डा. आरके जैन, पूर्व विधायक और सीएयू के पूर्व अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पीसी वर्मा, सीएयू के अध्यक्ष डा. गिरीश गोयल, सचिव महिम वर्मा, सीओओ अमित पांडेय, संतोष गैरोला, एमसी शाह, अजय पांडेय, अनिल जोशी आदि मौजूद थे।हिमाचल पर कहर बनी एमपी की गेंदबाजहेरिटेज क्रिकेट एकेडमी में दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। एमपी ने टॉस जीतकर हिमाचल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हिमाचल की टीम 28.2 ओवर में महज 66 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। एमपी के लिए धानी ने 03, सुचि, संस्कृति और प्रियंका ने 02-02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश ने बिना विकेट खोए 9.1 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की। टीम के लिए आशना ने 44, जिनसी ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली।
Related Articles
Comments
- No Comments...